MP News: भोपाल दौरे पर नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा नेताओं के साथ होगी बैठक
हाइलाइट्स :
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भोपाल दौरे पर हैं।
भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
ख़राब मौसम के चलते नरेंद्र सिंह तोमर को सड़क मार्ग से भोपाल आना पड़ा।
भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री और चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के भोपाल दौरे पर हैं। शनिवार को भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग कर सकते हैं। इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन के महामंत्री हितानन्द शर्मा समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार देर रात फ्लाइट से भोपाल आ रहे थे तभी ख़राब मौसम के चलते यह फ्लाइट डायवर्ट (Flight Divert) करनी पड़ी। इंदौर (Indore) पहुँचने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर को सड़क मार्ग से भोपाल (Bhopal) आना पड़ा। नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रहलाद पटेल और वीरेंद्र कुमार खटीक भी भोपाल आए हुए हैं।
चुनाव समिति चुनावी मुद्दों को लेकर विचार विमर्श-
नवम्बर में होने वाले चुनावों के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को जेपी नड्डा भी भोपाल आ कर भजपा नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन यह दौरा निरस्त हो गया। अमित शाह (Amit Shah) भी आने वाले समय में मध्यप्रदेश का दौरा कर सकते हैं। चुनाव समिति (Election Committee) चुनावी मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर रही है। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए भाजपा जोर शोर से तैयारियां कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।