MP News: जूनियर डॉक्टर की हड़ताल, स्वास्थ्य सुविधाएँ हो सकती हैं प्रभावित
हाइलाइट्स :
जूनियर डॉक्टर्स ने की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख से इस्तीफे की मांग।
सरस्वती आत्महत्या मामले में जूनियर डॉक्टर्स का काम बंद हड़ताल का ऐलान।
रविवार को सरस्वती ने की थी आत्महत्या।
Junior Doctors Strike: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रभावित हो सकती हैं। दरअसल गाँधी मेडिकल कॉलेज में गायनी विभाग की जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने आत्महत्या कर ली थी। सरस्वती के परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसी को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान किया है। जूनियर डॉक्टर्स ने गाँधी मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख से इस्तीफे की मांग भी की है।
इन मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल :
जूनियर डॉक्टर्स की मांग हैं कि, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की HOD तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा दे। इनके खिलाफ जांच की जाए और जांच पूरी होने तक पद से निलंबित रखा जाए। कॉलेज में अच्छे वातावरण के लिए तत्काल कदम उठाये जाए ताकि दोबारा सुसाइड जैसी घटना न हो। सीट छोड़ने वाले बॉन्ड को ख़त्म किया जाए।
भोपाल के गाँधी मेडिकल कॉलेज में गायनी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने सुसाइड कर ली थी। जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने बेहोशी की दवा का ओवरडोज़ लिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई। सरस्वती 14 हफ्ते की गर्भवती थीं। पुलिस ने बताय कि सरस्वती के पति UPSC की तैयारी कर रहें हैं। सरस्वती मूलतः आंध्रप्रदेश की थी। पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।