इंदौर कमिश्नर का ओंकारेश्वर दौरा
इंदौर कमिश्नर का ओंकारेश्वर दौराRaj Express

MP News: इंदौर कमिश्नर का ओंकारेश्वर दौरा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की सुविधा को लेकर हुई चर्चा

MP News: इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के साथ मंदिर का निरीक्षण किया।
Published on

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ओंकारेश्वर (Omkareshwar) ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भगृह के विस्तार के निर्देश दिए थे जिसके बाद इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के साथ मंदिर का निरीक्षण किया। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) ज्योतिर्लिंग देश के प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी हो रही बढ़ोतरी:

उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) का उद्घाटन होने के बाद से ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने मंदिर के गर्भगृह के विस्तार के निर्देश दिए थे। देश भर से भारी संख्या में आने वाले भक्तों के लिए दर्शन की सुगम और सुविधाजनक व्यवस्थाएं होनी चाहिए। इसी सम्बन्ध में इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा (Indore Commissioner Pawan Sharma), आईजी राकेश गुप्ता (IG Rakesh Gupta) ओंकारेश्वर पहुंचे और व्यवस्था का जायज़ा लिया। दर्शन को सुगम और सुविधाजनक बनाये जाने के लिए उन्होंने नवीन विकल्पों को खोजे जाने की भी बात की।

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला भी थे मौजूद :

इस मौके पर खंडवा जिले के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह (Collector Anoop Kumar Singh) और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला (SP Satyendra Kumar Shukla) भी मौजूद थे। अफसरों के दल ने ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के आवागमन और दर्शन के लिए वर्तमान व्यवस्थाओं का जायज़ा किया। इस दौरे पर उन्होंने नई व्यवस्था बनाने के लिए योजना पर भी चर्चा की। आगामी समय में श्रद्धालुओं को दर्शन–पूजन के लिए और स्नान के लिए बेहतर व्यवस्थाएं मिल सकती है।

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि:

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दिन प्रतिदिन ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सोचा है कि किस तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए सुगम और व्यवस्थित व्यवस्था दी जा सकती है। ताकि हम सरलता से सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करवा सकें, उसी क्रम में आज उच्च अधिकारी यहां आए है। जिनके साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम भी यहां आई है। टीम ने गर्भगृह और जितने भी एंट्री–एग्जिट प्वाइंट (Entry-Exit Point) है सभी का निरीक्षण किया। अब आगे स्ट्रक्चरल इंजीनियर (Structural Engineer) के साथ प्लानिंग करके किस तरह से इन व्यवस्थाओं को इंप्लीमेंट किया जा सकता है, उसकी रणनीति तैयार की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com