MP NEWS : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉल से इंदौर के मरीज से की चर्चा
इंदौर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इन्दौर के अरविन्दों मेडिकल कॉलेज जो की आयुष्मान भारत निरामयम मप्र के अंतर्गत चिन्हित है उसमे भर्ती आयुष्मान के मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए सीधा संवाद किया। उन्होंने उपचारत मरीजों, उनके परिजनों व चिकित्सक अस्पताल प्रबंधन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इन्दौर डॉ. बीएस सैत्या से चर्चा कर आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन, मरीजों को मिलने वाली सुविधा, किसी भी तरह की होने वाली कठिनाई तथा योजना के लाभ के बारे मे विस्तार से चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्री नेे अनेक मरीजों से वीडियो कॉल के तहत चर्चा की। मरीजों ने बताया कि उनका आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज हो रहा है। एम्बुलेंस से लेकर दवाई, जांच, इलाज और ऑपरेशन सब नि:शुल्क हुआ है। इस योजना से हमें नया जीवन मिला है। हम आर्थिक रूप से कमजोर है। अगर हमारा नि: शुल्क इलाज नहीं होता, तो हम आज जीवित नहीं रह पाते।
इसी तरह एक मरीज की माताजी ने बताया कि उसकी बेटी की पूरी तरह नि:शुल्क इलाज हुआ है। युवती की नश में ब्लड का थक्का जम गया था। इस वजह से दाहिना हाथ और चेहरा काम नहीं कर रहा था। इलाज हो गया, ऑपरेशन हुआ अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य है। इसी तरह एक मरीज का कैंसर का इलाज हुआ। उसके पुत्र ने बताया कि मेरे पिताजी अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो शायद वे बच नहीं पातें। आयुष्मान कार्ड होने से ऑपरेशन हुआ और वे स्वस्थ्य हो गये। इसी तरह के कुछ विचार अन्य मरीजों और उनके परिजनों ने भी व्यक्त किये। चर्चा के दौरान सभी मरीजों को मंत्री ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या, अस्पताल प्रबंधक अरविंदो अस्पताल राजीव सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।