चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर- मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जागरूकता अभियान ‘मिशन 50@230’ का किया शुभारंभ
हाइलाइट्स :
राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं
चुनाव की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर काफी समय से चल रही हैं
मध्यप्रदेश में चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
आज विशेष जागरुकता अभियान ‘‘मिशन 50@230‘’ की शुरूआत
MP Assembly Election 2023: राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं। इनकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर काफी समय से चल रही हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यहां विशेष जागरुकता अभियान ‘‘मिशन 50@230‘’ की शुरूआत की। इस अभियान के जरिए राज्य के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
जागरूकता अभियान ‘मिशन 50@230’ का शुभारंभ
बता दें, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय तथा अरुण गोयल ने आज यहां मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने संबंधी जागरूकता अभियान ‘मिशन 50@230’ की शुरूआत की। इस अभियान के जरिए राज्य के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
इसके अलावा राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों ने यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में ही मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी की शुरूआत की। इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी मौजूद थे। इससे पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मतदाता महोत्सव 2023 मनाया गया है।
कल मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने और युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से मतदाता महोत्सव में मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का विमोचन किया गया है। बता दें मुख्य निर्वाचन आयुक्त तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे और उन्होंने पहले दिन विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की और उनके सुझाव सुने। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर जानकारी हासिल की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।