बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकीSocial Media

Big News: बहुचर्चित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

मध्यप्रदेश: हाल ही में विवादों से घिरे बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी है। बमीठा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
Published on

मध्यप्रदेश। बागेश्वर धाम सरकार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। मिली खबर के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई को एक शख्श ने फ़ोन करके जान से मारने की धमकी दी हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं। इस धमकी के बाद उनके अनुयायियों और समर्थकों में रोष व्याप्त है। 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विवादों में बने हुए हैं। महाराष्ट्र से शुरू हुए विवाद से चर्चा में आये पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर आरोप लग रहा है कि वे अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं और खुद को चमत्कारी कहते हैं। उनके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दी गई है। अब धीरेंद्र शास्त्री के एक रिश्तेदार को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

शास्त्री के चचेरे भाई ने दर्ज कराई शिकायत:

बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराइ गई है। बता दें बागेश्वर धाम छतरपुर जिला के बमीठा थाने के अंतर्गत गढ़ा गांव में स्थित है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकेश गर्ग को फोन कर के धमकी दी गई है।

मामले की जाँच के लिए की SIT गठित :

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसपी के अनुसार धमकी देने वाले ने अपनी असली पहचान छुपाते हुए पुलिस को गुमराह करने के लिए दूसरे फोन का उपयोग किया गया है। SP ने कहा कि ऐसी आशंका है कि धमकी देने वाले ने किसी और नाम से फोन किया है। मामले की जांच के लिए 25 लोगों की SIT गठित की है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी भी शामिल हैं। बागेश्वर धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। धीरेंद्र शास्त्री की सिक्योरिटी को अलग से ब्रीफ किया जाएगा कि किस तरह से उसे सतर्कता बरतना है।

बमीठा पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश गर्ग को फोन किया गया था। लोकेश के पिता रामवतार गर्ग की ओर से दिए गए शिकायती आवेदन में बताया है कि अमर सिंह ने फोन पर कहा- अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। पुलिस अधिकारी माले की जांच में जुटे हुए हैं।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
बागेश्वर धाम सरकार मुद्दे पर हाथ सेंकने आए भाजपा और कांग्रेस के नेता, एक दूसरे पर कर रहे वार पलटवार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com