मध्यप्रदेश। एमपी में पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और बढ़ती महंगाई को लगाम लगाने की मांग पर जोर दे रही है, आज भी कांग्रेस ने कई जिलों में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।
रीवा, पन्ना, उमरिया, देवास, इंदौर में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन :
मध्यप्रदेश के रीवा शहर में कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह के नेतृत्व में प्रियंका गांधी की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी एवं डीज़ल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, वही पन्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक के नेतृत्व में, देवास जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में, इंदौर में जिलाध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में और जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा डीज़ल-पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जीतू पटवारी ने किया ट्वीट
वही जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि- आज इंदौर में पेट्रोल, डीजल, गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ एवं लखीमपुर खीरी में किसानों पर किये गए अत्याचार के विरोध में काली पट्टी बांधकर कांग्रेस द्वारा आयोजित नेहरू प्रतिमा (मधुमिलन) चौराहा से गाँधी प्रतिमा (रीगल) चौराहा तक पैदल मार्च में सम्मिलित हुआ।
आपकी सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है: कमलनाथ
आज सुबह ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज एमपी अजब है, एमपी ग़ज़ब है। आपकी सरकार में जनता महंगाई से त्रस्त है।
इससे पहले भी कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में पेट्रोल -डीजल के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, तब भी कांग्रेस ने मोदी सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की मांग की थी, वहीं, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था- मंहगाई को कंट्रोल करने में मोदी सरकार हुई फेल, कोरोना के बाद अब लोग बढ़ती मंहगाई से मरेंगे। बताते चलें कि एमपी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, कांग्रेस बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।