Cmho Gwalior Office
Cmho Gwalior Office Social Media

MP NEWS : सीएमएचओ ने किये 22 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त, 4 के पास नहीं मिली फायर एनओसी

सीएमचओ डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त नर्सिंग होम संचालकों को 31 मार्च तक नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण कराने का आदेश दिया था।
Published on

ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा ने नर्सिंग होमों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक साथ 22 नर्सिंग होमों के पंजीयन निरस्त कर दिये हैं। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को शासकीय अस्पताल में भर्ती करने के आदेश व नए मरीज भर्ती ना करने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई 18 नर्सिंग होमों पर पंजीयन रिन्यू न कराने के कारण की गई है। वहीं 4 नर्सिंग होमों के पास फायर एनओसी नहीं थी, इसीलिए उनके भी पंजीयन निरस्त कर दिये।

सीएमचओ डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त नर्सिंग होम संचालकों को 31 मार्च तक नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण कराने का आदेश दिया था। लेकिन, उन्होंने 31 मार्च 2023 के बाद भी पंजीयन रिन्यू कराने के लिए दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये। इसे देखते हुए 18 अस्पतालों के पंजीयन रद्द कर दिये। वहीं 4 नर्सिंग होम जिन्होंने फायर एनओसी व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएं। इस कारण उनके भी पंजीयन निरस्त कर दिये। सीएमएचओ ने आगे बताया कि साथ ही संबंधित नर्सिंग होमो को निर्देशित किया कि आदेश जारी होने वाली दिनांक से नर्सिंग होम संचालक अस्पताल का संचालन बंद कर दें। मरीजों की भर्ती न करते हुए पुराने मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराकर डिस्चार्ज अथवा निकटतम शासकीय अस्पताल में भर्ती कराये और कार्यालय को सूचित करें। आदेश का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

इनके किये पंजीयन निरस्त

आकाश हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, जेएस मेमोरियल हॉस्पिटल, दिव्या हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, कालरा हॉस्पिटल, लिंक आर्टेमिस हार्ट सेंटर यूनिट, आर्टेमिस कार्डियक केयर प्राइवेट लिमिटेड, मुस्कान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, न्यू भारत हॉस्पिटल, न्यू सेंट्रल हॉस्पिटल , न्यू आर.डी. हॉस्पिटल, न्यू सरस्वती हॉस्पिटल, पैराडाइज हॉस्पिटल, पृथ्वी हॉस्पिटल, रन बाय श्री विशंभर किरार शिक्षा प्रसार समिति, आर.पी .प्रधान मेमोरियल हॉस्पिटल, रन बाय चिकित्सा सेवा समिति, श्री पार्थ नेत्रालय एंड लेजर सेंटर, रन वाय श्री पार्थ नेत्र फाउंडेशन, स्वास्तिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रन बाय स्वास्तिक फाउंडेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी का पंजीयन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा ने निरस्त कर दिया है।

इन्होंने उपलब्ध नहीं कराई फायर एनओसी, पंजीयन रद्द

डीएनए हॉस्पिटल, दीपांजलि नर्सिंग होम, ए. एम. हॉस्पिटल यूनिट रन बाय स्व. रहीम स्वास्थ्य सेवा समिति, स्वर्गीय गिरिजा देवी धर्मार्थ हॉस्पिटल संचालक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपने नर्सिंग होम के फायर एनओसी व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। इस वजह से सीएमएचओ ने इन अस्पतालों के पंजीयन भी निरस्त कर दिये।

इनका कहना है

जिले के समस्त नर्सिंग होम संचालकों को 31 मार्च तक नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण कराने का आदेश दिया था, लेकिन 22 नर्सिंग होम संचालकों ने नवीनीकरण व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये थे।,इसीलिए इनके पंजीयन निरस्त कर दिये हैं। अगर उसके बाद भी यह अस्पताल संचालित होते मिलते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

डॉ.मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com