Chief Minister Shivraj Singh in Sehore
Chief Minister Shivraj Singh in SehoreRE-Bhopal

MP News: मुख्यमंत्री सीहोर में 133 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

Vikas Parv MP: मुख्यमंत्री विकास पर्व के अंतर्गत 23 जुलाई को सीहोर जिले के भैरून्दा जनपद के गांव चकल्दी और गोपालपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री 23 जुलाई को सीहोर जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।

  • गोपालपुर में 52 करोड़ 5 लाख 56 हजार रुपए का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन।

  • चकल्दी में 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रुपए का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन।

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan in Sehore: सीहोर, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के अंतर्गत 23 जुलाई को सीहोर जिले के भैरून्दा जनपद के गांव चकल्दी और गोपालपुर में 133 करोड़ 49 लाख 60 हजार रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। ग्राम गोपालपुर में 52 करोड़ 5 लाख 56 हजार रुपए और चकल्दी में 81 करोड़ 44 लाख 4 हजार रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ कैम्प में भी जाएंगे। इस कैम्प में भोपाल के कई डॉक्टर, मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगे।

मेगा हेल्थ केम्प का अवलोकन:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम चकल्दी में मुख्यमंत्री मेगा हेल्थ केम्प का अवलोकन भी करेंगे। केम्प में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और पेथालॉजी जाँच के साथ नि:शुल्क दवाएँ दी जायेंगी। गंभीर बीमारी की स्थिति में जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा। केम्प में 40 से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरण, पूछताछ कक्ष, पंजीयन, विभिन्न रोगों की जाँच, पेथालॉजी, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, दंत रोग उपचार से संबंधित स्टॉल आदि शामिल हैं। केम्प में भोपाल के अनेक निजी अस्पतालों के चिकित्सकों सहित टाटा कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ भी नि:शुल्क इलाज करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com