MP: पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर भाजपा ने मंदिरों में किया हनुमान चालीसा का पाठ

मध्यप्रदेश। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु के लिए भाजपा ने मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया, सभी ने अपने-अपने स्तर पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया।
पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर हनुमान चालीसा का पाठ
पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर हनुमान चालीसा का पाठSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

मध्यप्रदेश। आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर उनकी दीर्घायु के लिए मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया। बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज राज्य में ‘कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान थ्री’ भी प्रारंभ किया गया है।

भाजपा द्वारा सभी मंडलों में देवस्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा सभी मंडलों में देवस्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के ज्यादातर हनुमान मंदिर में सुबह से ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचने लगे थे। सभी ने अपने-अपने स्तर पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया।

राजधानी भोपाल के बजरिया में हनुमान चालीसा का पाठ

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया में पीएम मोदी के जन्मदिन पर हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, मंत्री विश्वास सारंग हनुमान चालीसा के पाठ में हुए शामिल और मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।

जबलपुर के सुप्तेश्वर मंदिर में आयोजित हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

वही भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जबलपुर के सुप्तेश्वर मंदिर में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में लोकसभा में मुख्य सचेतक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिह तथा प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया और प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु की कामना की।

मोदी के जन्मदिन पर रायसेन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रायसेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और पौधारोपण किया गया। भाजपा कार्यालय में वैक्सीन महाअभियान और किसानों के सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

बता दें कि सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने भोजपुर के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ और भजन कीर्तन भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास सहवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com