MP : बदमाशों के अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई
MP : बदमाशों के अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाईSocial Media

MP : बदमाशों के अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने जमींदोज किए मकान

मध्यप्रदेश। मप्र के दो जिलों में बड़ी कार्रवाई हुई हैं, प्रशासन ने शहडोल एवं अनूपपुर जिले में बदमाशों के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
Published on

मध्यप्रदेश। एमपी में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन रोजाना बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, इस बीच आज सुबह मध्यप्रदेश के दो जिलों में बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने शहडोल एवं अनूपपुर जिले में बदमाशों के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

गुंडों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई :

बता दें, मध्यप्रदेश के शहडोल एवं अनूपपुर जिले में कई अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात गुंडे बदमाशों को एक दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। वहीं, आज सुबह इनके मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस एवं राजस्व अमले ने अपराधी अनिल यादव और पिंटू यादव के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को ध्वस्त किया। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सोनाली गुप्ता, एडीएम अर्पित वर्मा, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, टीआइ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व-पुलिस अमले ने गुंडों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया : एएसपी

एएसपी ने बताया है कि राजस्व एवं पुलिस अमले ने हर्री गांव जाकर इन गुंडों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। सोमवार को एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया था कि एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर ने बताया- शहडोल और अनूपपुर जिले में अपराधों का पर्याय बन चुके कुख्यात पांच फरारी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था, इनमें से दो अनिल यादव और पिंटू यादव जो कि काफी दुर्दांत अपराधी है।

बताते चलें कि, प्रदेश में माफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के कई शहरों में फैले अतिक्रमण और माफिया राज को खत्म किया जा रहा है, इसे लेकर नगर निगम और पुलिस की टीम प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, प्रशासन में अवैध इमारत को बम से उड़ाया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com