दमोह, भोपाल और मुरैना में हादसे में करीब पांच लोगों की हुई मौत
दमोह, भोपाल और मुरैना में हादसे में करीब पांच लोगों की हुई मौतSocial Media

दमोह, भोपाल और मुरैना में हादसे में करीब पांच लोगों की हुई मौत

MP News: मध्य प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के दमोह, भोपाल और मुरैना में हुए हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई।
Published on

MP News: मध्य प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के दमोह, भोपाल और मुरैना में हुए हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई। मुरैना जिले में नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, दमोह में हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, भोपाल में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने 8 साल की मासूम को रौंदा।

मुरैना हादसे में मां-बेटे की मौत:

खबरों के अनुसार, मुरैना जिले के नेशनल हाईवे-44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं।एक घायल का इलाज ग्वालियर और दो घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर जिले के घाटीगांव निवासी सियाराम गुर्जर बुधवार की शाम 35 वर्षीय पत्नी मीना, 6 वर्षीय बेटा कान्हा, 65 वर्षीय सास त्रिवेणी और परिजन सहित धौलपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे। सियाराम का परिवार और उसके ससुराल पक्ष ऑटो रिक्शा में सवार होकर बानमौर साइड से मुरैना की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान जड़ेरुआ और छौंदा पुल के बीच ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रहे तेज गति से ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे।

दमोह में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत:

आज मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक ओमनी वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यादव परिवार ओमनी वैन में सवार होकर सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बनबार जा रहा था, तभी इमलिया चौकी क्षेत्र के टौरी गांव के पास उनकी वेन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिनी ट्रक ने 8 साल की मासूम को रौंदा:

वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में आज गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने 8 साल की मासूम को रौंद दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना राजधानी के जहांगीराबाद स्थित बैंक कॉलोनी की है।

बताया जा रहा है कि, बच्ची जब अपने घर के पास खेल रही थी, उसी समय वहां तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हादसा भयावह था। बच्ची ट्रक के पीछे वाले टायर के नीचे आई, जिसमें मासूम चेहरा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम इशरा बताया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com