भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया हैं, गुरुवार सुबह राजभवन में मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) ने पद की शपथ ली है।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल को दिलाई शपथ
बता दें कि गुरुवार सुबह नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने राजभवन में शपथ ली, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने मंगूभाई छगनभाई पटेल को शपथ दिलवाई है, इस समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि- मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करने पर मैं श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल को शुभकामनाएँ देता हूँ और आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूँ, हम आपके मार्गदर्शन में समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक समस्त योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से पहुँचाने हेतु कार्य करेंगे।
मंगू भाई छगन भाई पटेल जी को मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा
सीएम बोले- हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव एवं योग्यता का मध्यप्रदेश को भी लाभ मिलेगा, हम आपके मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास की एक नई परिभाषा लिखेंगे। आपने नवसारी को भी गौरवान्वित किया है, नवसारी से राज्यपाल के पद तक पहुंचने वाले आप दूसरे व्यक्ति हैं। आपसे पहले सुश्री कुमुदबेन जोशी को आंध्रप्रदेश का महामहिम राज्यपाल नियुक्त किया जा चुका है।
बता दें कि 6 जुलाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया है, इनके पहले आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद पर थीं, एमपी के राज्यपाल बने मंगू भाई पटेल गुजरात के नवसारी से पांच बार और एक बार दूसरे क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।