मध्य प्रदेश, भारत। मात्र पिछले सालभर के दौरान ही भारत में कोरोना का आंकड़ा करोड़ों में पहुँच गया था। इस साल भी आंकड़े लगातार ही बढ़ रहे हैं। देशभर में आज भी कोरोना का बढ़ता प्रकोप कुछ राज्यों में तो बहुत ज्यादा तेजी से फैलता नजर आ रहा है। कोरोना किसी बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को देख कर नहीं होता, यह किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। पिछले दिनों कई बड़े नेता और अभिनेता इसकी गिरफ्त में आचुके हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव :
दरअसल, पिछले साल के अंत तक कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इस साल की शुरुआत एक बार फिर कोरोना और नए वेरिएंट्स के बढ़ते मामलों के साथ हुई है। इस साल के मात्र 13 दिनों में भी कई दिग्गज लोगों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आचुकी है। इसी बिच देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच आज सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विश्वास सारंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया हैं। साथ ही वह लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में है। उनके संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है।
निरीक्षण के दौरान हुए संक्रमित :
उनके संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने पिछले दो दिनो से सम्पर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें। क्योंकि, वह कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगातार मेडिकल कॉलेजों और जिला चिकित्सालयों का निरीक्षण करते नजर आरहे थे। उन्होंने आखिरी निरीक्षण 10 जनवरी को टीकमगढ़ में जिला चिकित्सालय का किया था। इसके बाद वह बुधवार को भी विदिशा के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि, वह इस दौरान ही कोरोना से संक्रमित हुए होंगे।
पहले भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव :
बताते चलें, विश्वास सारंग इससे पहले दूसरी लहर के दौरान भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। क्योंकि, दूसरी लहर के दौरान भी वह काफी एक्टिव नजर आए थे। जिसके चलते वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे। बता दें, पिछले कुछ दिनों में विश्वास सारंग कोरोना की चपेट में आने वाले शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के तीसरे मंत्री हैं। इससे पहले राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भी कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।