दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की जयंती
दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की जयंतीSyed Dabeer Hussain - RE

सीएम शिवराज समेत MP के नेताओं ने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की जयंती पर किया उन्हें याद

आज भारतरत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की 93वीं जयंती है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लता मंगेशकर को याद किया है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज भारतरत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की 93वीं जयंती है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लता मंगेशकर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) समेत एमपी के कई नेताओं ने उन्हें याद किया है।

शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि,"एक दिव्य स्वर, जो मधुरता और जीवन का पर्याय है। आदरणीय स्व. लता दीदी की अप्रतिम, अद्वितीय, अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है। उनके मीठे गीत भारत और इस संसार को युगों-युगों तक और मधुर एवं सुंदर बनाये रखेंगे। जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं।"

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "स्वर कोकिला, भारत रत्न आदरणीय लता दीदी जी की जन्मस्थली इंदौर में आज सायं उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित 'राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान एवं अलंकरण समारोह' में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करूंगा। दीदी मध्यप्रदेश और देश का गौरव और मान हैं, वे सदैव हम सबके हृदय में रहेंगी।"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "स्वर सरस्वती, सुर साम्राज्ञी, भारत रत्न श्रद्धेय लता दीदी की जयंती पर सादर नमन।संगीत की उनकी विलक्षण साधना अमर व संगीतप्रेमी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।"

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं, वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मां सरस्वती की साधिका, स्वर कोकिला, भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी की जयंती पर उन्हें विनम्र अभिवादन। सुर सम्राज्ञी आदरणीया लताजी ने अजीवन सुर साधना की। उनके गाये गीत जनमानस में सदैव स्मरणीय रहेंगे।"

कमलनाथ ने किया ट्वीट:

वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "स्वर कोकिला अपने सुरों से संगीत जगत को समृद्ध करने वाली सुर साम्राज्ञी, “भारत रत्न” लता मंगेशकर जी की जयंती पर सादर नमन। आप हम सभी की स्मृतियों में सदैव बनी रहेंगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com