राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर MP के नेताओं ने पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
National Pollution Control Day 2022: आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस है, हर साल 2 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का आयोजन नागरिको को पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जागरूक करने एवं इसके प्रबंधन, नियंत्रण एवं समुचित निस्तारण के लिए प्रभावी उपाय करने के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है।
बताते चले कि, भोपाल गैस त्रासदी के दिन को राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज ही के दिन भोपाल में सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी हुई थी, 2 दिसंबर 1984 को केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से हजारों लोगों की मौत हो गई थी। भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले मृतकों की स्मृति में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा-
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, ''माता भूमि पुत्रोहं पृथिव्या'' धरती हमारी मां है और मां ने हम सबको स्वच्छ जल,वायु और पर्यावरण दिया है। हम सबका भी कर्तव्य है कि इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए बचायें। इस ध्येय की प्राप्ति के लिए Reduce,Reuse और Recycle के मंत्र को आत्मसात करें।
स्वयं प्रदूषण फै़लाने से बचे तथा समाज को भी जागरुक करें : विश्वास सारंग
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर आइये हम शपथ लें की पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में भागीदार बनेंगे। स्वंय प्रदूषण फै़लाने से बचे तथा समाज को भी जागरुक करेंगे।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दिया सन्देश
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पर्यावरण का होना बेहद जरूरी है, तो चलिए इस राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करने का संकल्प लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।