भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार 'अविनाश श्रीवास्तव' के निधन पर MP के नेताओं ने जताया दुख
दुखद खबर : मध्यप्रदेश से एक और दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार 'अविनाश श्रीवास्तव' का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार 'अविनाश श्रीवास्तव' को डॉक्टर ने साल 2021 में गले का कैंसर बताया था जिसके बाद से श्रीवास्तव का कीमोथेरेपी के माध्यस से इलाज चल रहा था। इस बीच उपचार के दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए। भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार 'अविनाश श्रीवास्तव' के निधन पर मध्यप्रदेश के इन नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है।
सीएम शिवराज ने जताया दुख :
वरिष्ठ पत्रकार 'अविनाश श्रीवास्तव' के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर दुःख जताया है। सीएम शिवराज ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार अविनाश श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
विश्वास सारंग ने ट्वीट कर जताया शोक
भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार 'अविनाश श्रीवास्तव' के निधन पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दुख जताया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने कहा- भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री अविनाश श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!!
वीडी शर्मा ने किया ट्वीट
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री अविनाश श्रीवास्तव के निधन का शोक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, कल ही विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री राजेश तिवारी के पूज्य पिता बालमुकुंद प्रसाद तिवारी का भी निधन हो गया है। सीएम ने बालमुकुंद प्रसाद तिवारी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया, कहा- स्व. बालमुकुंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। उन्होंने शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।