MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया, सुपर क्लीन संडे अभियान का किया शुभारंभ
दतिया, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) अपने गृह जिले (दतिया) पहुंचे हैं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।
गृह मंत्री ने सुपर क्लीन संडे अभियान का किया शुभारंभ :
मध्यप्रदेश में दतिया को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन के पायदान पर लाने के लिए गृह मंत्री ने सुपर क्लीन संडे अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया के प्रिय नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि आप सभी इसमें जिम्मेदारी से योगदान देकर अभियान को सार्थक बनाएं।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- दतिया में 'सुपर क्लीन संडे' अभियान का आगाज, आज सुबह स्वच्छता अभियान में अव्वल आने के लिए दतिया में गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर सुपर क्लीन संडे अभियान का शुभारंभ किया।
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर अभियान का आगाज कर दिया है। इस अभियान का शुभारंभ डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सायरन बजाकर किया। इस अभियान का नाम ‘सुपर क्लीन संडे’ रखा गया है। माना जा रहा है कि करीब एक सैकड़ा सफाई टीम शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पड़ा कचरा समेटेगी।
कन्या विवाह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल :
इसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कन्या विवाह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर 51 बेटियों को 51-51 हजार रूपए की विवाह सहायता राशि वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आशा है यह सहायता राशि सभी लाभार्थी बेटियों को उनका नवजीवन प्रारंभ करने में सहयोग करेगी।
आपको बताते चलें कि कल ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि दतिया को मध्यप्रदेश में शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, मेडिकल कॉलेज, वेटनरी कॉलेज, फिशरीज कॉलेज और लॉ कॉलेज बनने की शुरुआत हो गई है। आने वाले समय में पुलिस ट्रेनिंग और ड्राइविंग स्कूल खोलने की भी योजना है। मेरा पूरा प्रयास है कि दतिया के बच्चों को दतिया में ही अपना भविष्य संवारने के हर अवसर उपलब्ध हों।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।