राज्यपाल टंडन की हालत फिर हुई अस्थिर, विशेष डॉक्टरों की निगरानी में

भोपाल, मध्यप्रदेश: एक बार फिर बिगड़ी राज्यपाल लालजी टंडन की हालत इस बीच दोबारा से वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम लगातार कर रही है सतत निगरानी।
राज्यपाल टंडन की हालत फिर हुई अस्थिर, विशेष डॉक्टरों की निगरानी में
राज्यपाल टंडन की हालत फिर हुई अस्थिर, विशेष डॉक्टरों की निगरानी मेंSyed Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ दिन पहले मुकाबले सुधार हुआ था, लेकिन हाल में मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत फिर बिगड़ गई है। इस बीच लालजी टंडन को दोबारा से वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल विशेषज्ञों की टीम राज्यपाल लालजी टंडन की की लगातार सतत निगरानी कर रही है।

राज्यपाल को फिर रखा क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर :

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन भी कुछ दिक्कत की वजह से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बीच में उनकी हालत में सुधार होने लगा था और वेंटिलेटर हटा दिया गया था। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत फिर से बिगड़ गई है बिगड़ती हालत को देख देख डाक्टरों ने फिर उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर रखा है।

लालजी टंडन की हालत स्थिर है। लंबी बीमारी के कारण कामोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वे बाई-रेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. राकेश कपूर के मुताबिक-

राज्यपाल की तबीयत में आया था सुधार :

बता दें कि 25 जून को मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बताया गया है कि राज्यपाल लालजी टंडन पहले के मुकाबले अब ठीक हो रहे हैं। अब उनके तबीयत में धीरे-धीरे काफी सुधार आ रहा है, राज्यपाल लालजी टंडन का लिवर, किडनी और हार्ट बिना सपोर्ट के काम करने लगे हैं। लेकिन बस राज्यपाल लालजी टंडन को थोड़ी सांस लेने में परेशानी हो रही है, इस दौरान लालजी टंडन के बेहतर हालत के लिए लगातार कोशिश की जारी।

राज्यपाल 11 जून को हुए थे भर्ती :

राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को कुछ दिक्कत होने के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था, शुरुआती जांच -पड़ताल में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू कर दिया था। इस दौरान उनसे मिलने कई नेता वहां पहुंचे थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com