MP सरकार ने बढ़ाई कर्फ्यू की अवधि! अब शनिवार और रविवार रहेगा टोटल लॉकडाउन

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम पर अब अतिप्रभावित जिलों में 2 दिन टोटल लॉकडाउन होगा, सरकार ने लिया फ़ैसला।
अब शनिवार और रविवार रहेगा टोटल लॉकडाउन
अब शनिवार और रविवार रहेगा टोटल लॉकडाउनSyed Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का प्रकोप! राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है, अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रदेशभर में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। उसमें रविवार का दिन तय है जबकि दूसरा दिन शनिवार या सोमवार हो सकता है, जो जिला आपदा प्रबंधन समिति तय करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए ये निर्देश-

आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

  • आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित

  • लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा

  • सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा

  • बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

  • वहीं टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई।

CM शिवराज चौहान ने कहा -

संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

सरकार द्वारा लिया गया फैसला-

बता दें कि मंत्रालय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ वरिष्‍ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे। इस दौरान आज सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि भोपाल में कोरोना से अधिक संक्रमित जिलों में अब 2 दिन टोटल लॉक डाउन रहेगा शनिवार और रविवार रहेगा टोटल लॉक डाउन।

लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती :

आपको बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने हर रविवार को प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया था। अनलॉक के बीच आज प्रदेश में टोटल लॉकडाउन का दूसरा रविवार को मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख़्ती तेज थी। इस लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लॉकडाउन के बाद भी अगर सड़कों पर घूम रहे लोगों पर अब सरकार और पुलिस सख्ती। वहीं जो दूध और दवाइयों की दुकानें खुली ही उन्हें भी पुलिस ने सख्ती की है कि दुकानदार भी प्रशासनिक आदेश का पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com