मूंग की खरीदी की पंजीयन तारीख बढ़ाई
मूंग की खरीदी की पंजीयन तारीख बढ़ाईRaj Express

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्‍य पर मूंग की खरीदी की पंजीयन तारीख बढ़ाई

Minimum Support Price: प्रदेश के 32 जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्‍य पर मूंग की खरीदी की जानी है, पंजीयन की अंतिम तारिख 19 मई 2023 तय की गयी थी
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश सरकार ने मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्‍य (Minimum Support Price) पर खरीदने के लिए पंजीयन तारीख को 31 मई 2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले पंजीयन की अंतिम तारीख 19 मई 2023 तय की गयी थी। प्रदेश के 32 जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्‍य पर मूंग की खरीदी की जानी है। खरीदी के लिए पंजीयन 8 मई से प्रारम्भ हो चुका है।

सीएम ने किया ट्वीट :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पंजीयन की तारीख आगे बढ़ाये जाने की जानकारी दी है। ट्वीट में सीएम ने कहा कि, "किसान भाइयों आपके हित को देखते हुए राज्‍य सरकार द्वारा ग्रीष्‍मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख दिनांक 31.05.2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है"

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी मूंग की खरीद :

नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बडवानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर एवं बालाघाट।

विगत वर्ष भी की गई थी मूंग की खरीद :

साल 2022 में भी मध्य प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्‍य पर मूंग की खरीद की थी। तब 18 जुलाई से गर्मियों में मूंग को एमएसपी(MSP) पर खरीदा गया था। पंजीकरण 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक किया गया था। साल 2021-22 में मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्‍य 7,275 रुपए था इसमें 480 रुपए की बढ़ोतरी की गए थी। इसके बाद साल 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्‍य 7,755 रुपए हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com