MP को मिली 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात, आज केन्द्रीय मंत्री ने सीएम की उपस्थित में किया लोकार्पण-शिलान्यास
मध्यप्रदेश। MP में इन दिनों सौगातों की बौछार हो रही है। ऐसे में आज एमपी को 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम की उपस्थित में मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में छह हजार आठ सौ करोड़ रुपए की लागत से 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
6800 करोड़ की लागत से 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मिली जानकारी के मुताबिक, आज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ओरछा, छतरपुर व टीकमगढ़ के लिए 6800 करोड़ की लागत से 550 कि.मी. लम्बी 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ई-शिलान्यास किया है। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, केन्द्रीय मंत्री, VD शर्मा, राज्य के लोक निर्माण मंत्री सहित अन्य नेता मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ ओरछा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा-
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ओरछा में 68 सौ करोड़ की सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए कहा कि, जिस तरह से हम अयोध्या और चित्रकूट में कार्य कर रहे हैं, उसी तरह आज बुंदेलखंड के ओरछा में काम करने का सौभाग्य हमें मिला है, ओरछा में 520 करोड़ की लागत से 18 किमी फोरलेन ग्रीनफील्ड वायपास निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से झांसी, ललितपुर, सागर खजुराहो की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। इससे एक घंटे का समय बच जाएगा। जिस तरह अयोध्या को चित्रकूट,जनकपुर से जोड़ा जा रहा है, उसी तरह मैं घोषणा करता हूं कि ओरछा को भी अयोध्या से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बातें
वहीं इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री असल मायनों में भारत जोड़ रहे हैं। शानदार सड़क कनेक्टिविटी से भारत जुड़ रहा है। निवाड़ी की मेरी बहनों, अब आपको पानी के लिए हैंडपम्प की खटर-पटर से छुटकारा मिल जायेगा, पाइप लाइन बिछ गई और दो महीने के भीतर घर-घर में नल से जल पहुंचाया जायेगा।
केन और बेतवा को रु.44 हजार करोड़ की लागत से जोड़कर संपूर्ण बुंदेलखण्ड के खेतों की प्यास बुझाने का काम हम करेंगे, हमारा बुंदेलखण्ड फसलों के उत्पादन के मामले में पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा।
भारत का सांस्कृतिक विकास हो रहा है। अलग-अलग मंदिरों का निर्माण हो रहा है। अयोध्या में मंदिर का निर्माण, काशी में काशी कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल महालोक बन रहा है। रामराजा सरकार के दरबार में भव्य व दिव्य विकास होगा।
ओरछा में रामराजा विराजते हैं इसलिए हम एक फैसला कर रहे हैं कि जैसे उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया है, वैसे ही ओरछा में रामराजा लोक का निर्माण किया जाएगा। उसकी रूपरेखा हम तैयार करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।