कोरोना वायरस की चपेट में आए MP के ऊर्जा मंत्री Pradhuman Singh Tomar, ट्वीट कर दी जानकारी
Pradhuman Singh Tomar Corona Positive: एमपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले! ऐसे में कोरोना संक्रमण ने अपनी बढ़त राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे एक-एक कर विभिन्न राजनीति दलों के नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, अब MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को कोरोना हुआ है।
सिंधिया के बाद अब ऊर्जा मंत्री तोमर कोरोना पॉजीटिव:
बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने उन सभी लोगाें से कोरोन जांच कराने के लिए आग्रह किया है जो उनके संपर्क में आए हैं। यह जानकारी उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को दी है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ट्वीट कर लिखा- कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जांच के उपरांत पता चला कोरोना पॉजिटिव हूँ। आप सभी से भी आग्रह करता हूँ जो भी मेरे संपर्क में आए हो अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखे। क्षमाप्रार्थी हूँ कि-अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूँ|
कुछ दिनों पहले ही सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए थे:
बताते चले कि, कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। तब सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा था- डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।
एमपी में बढ़ रही है काेराेना पॉजिटिव मरीजाें की संख्या
एमपी में काेराेना पॉजिटिव मरीजाें की संख्या बढ़ रही है। राेजाना नए मरीज मिल रहे है। कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद तेजी से अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बनाई है है, इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।