MP चुनाव 2022: कटनी में पार्षद पद के इतने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द, जानिए क्या रही वजह

मध्यप्रदेश। कटनी में पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कई उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए हैं, आयोग दूसरे राज्यों के जाति प्रमाण पत्र को स्वीकार नहीं कर रहा है।
MP: कटनी में पार्षद पद के इतने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द
MP: कटनी में पार्षद पद के इतने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्दSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

मध्यप्रदेश। एमपी में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बीच अब खबर मिली है कि, प्रदेश के कटनी में नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) के मद्देनजर पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कई उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं।

4 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द :

एमपी चुनाव 2022 में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र में रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पार्षद पद के तीन उम्मीदवारों ने मध्यप्रदेश की जगह उत्तर प्रदेश का जाति प्रमाण-पत्र लगा दिया। नियम अनुसार यह मध्यप्रदेश के किसी सक्षम अधिकारी के यहां से जारी हुआ होना चाहिए था। वहीं, एक उम्मीदवार ने नामांकन फार्म के साथ जाति प्रमाण-पत्र भी नहीं लगाया। जांच के बाद चारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं।

दूसरे राज्यों के जाति प्रमाण पत्र को स्वीकार नहीं कर रहा आयोग :

बता दें, दूसरे राज्यों के जाति प्रमाण पत्र को निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने के कारण चार पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। जिन पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त किया गया है, उसमें एक नाम ऐसे प्रत्याशी का है जो एक बार निर्वाचित और दूसरी बार मनोनीत पार्षद रह चुकी है।

दूसरे राज्य के जाति प्रमाण पत्र के कारण अशोकनगर में इतने नामांकन निरस्त

इधर, अशोकनगर में नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा सोमवार को देर रात तक चली। इसके अलावा दो मामलों में मंगलवार को भी आपत्ति आ गई, जिसके बाद देर शाम तक इनकी सुनवाई चलती रही। इसके बाद कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी आर उमा महेश्वरी ने कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया था।

ये भी पढ़े

MP: कटनी में पार्षद पद के इतने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द
MP चुनाव में जाति प्रमाण पर बन सकता है रोड़ा, भाजपा ने जताई आपत्ति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com