मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से बनाया अपना उम्मीदवार
मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से बनाया अपना उम्मीदवारSocial Media

MP Election 2023: आज बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी- मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा से बनाया अपना उम्मीदवार

MP Election 2023 BJP Candidate List: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतु एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • MP विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की

  • भाजपा ने चुनाव के लिए एक और सीट पर अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया

  • पार्टी ने मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया

MP Election 2023 BJP Candidate List: एमपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है, ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा का दौर जारी है। बीजेपी ने कल ही 39 उम्मेदवारों की लिस्ट जारी की थी। अब बीजेपी ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है।

बीजेपी की तीसरी लिस्ट:

मिली जानकारी के मुताबिक, आज (मंगलवार) भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें भाजपा ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक और सीट पर अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। पार्टी ने मोनिका बट्टी (Monika Batti) को अमरवाड़ा सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतु एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की।

BJP

बीजेपी की तीसरी लिस्ट
बीजेपी की तीसरी लिस्टSocial Media

आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी करते हुए मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी की ओर से आज जारी की गई सूची के अनुसार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी चुनाव मैदान में उतरेंगी। बट्टी पिछले दिनों ही भाजपा में शामिल हुई हैं। वे अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। मनमोहन शाह बट्टी अमरवाड़ा से विधायक रह चुके हैं। कोरोना काल के दौरान उनका निधन हो जाने के बाद से उनकी बेटी मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना के अध्यक्ष बनने के बाद उसे संभाल रही है।

कल जारी हुई बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची:

चुनाव को लेकर कल BJP ने केंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की, इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया है। वहीं BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। वही इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में भी 39 नामों का ऐलान किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com