MP Earthquake: सिंगरौली में महसूस किए गए भूकंप के झटके- 3.6 रही तीव्रता
हाइलाइट्स :
एमपी के सिंगरौली में भूकंप के झटके
3.6 तीव्रता के साथ हिली धरती
भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गयी
MP Earthquake: एक बार फिर मध्यप्रदेश की धरती हिली है, आज दोपहर में सिंगरौली जिले में भूकंप के महसूस किए गए। भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गयी है और वो अपने घरों से बाहर निकल आए है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई:
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले में आज भूकंप के झटके महसूस हुए। दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर लोगों को जब इसका एहसास हुआ तो वे घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।
सिंगरौली में एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप:
इसके पहले भी सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सिंगरौली में एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप के झटके महससू किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बेढ़न, देवसर, माडा, चितरंगी तहसील में कुछ स्थानों पर हल्के झटके महसूस किये गए। हालांकि, भूकंप की घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।
MP से लगातार भूकंप की खबरें सुनने में आ रही-
बता दें, MP से लगातार भूकंप की खबरें सुनने में आ रही है यहां प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप का कहर लगातार जारी है। बीते दिनों ही ग्वालियर जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही थी। क्या होता है भूकंप: सामान्य शब्दों में पृथ्वी के कम्पन को भूकंप कहा जाता है। यह एक प्राकृतिक आपदा है। पृथ्वी के भीतर से ऊर्जा निकलती है इस कारण से पृथ्वी में कम्पन महसूस किया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।