MP Earthquake: प्रदेश के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता
MP Earthquake: देश-प्रदेश में प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप का कहर लगातार जारी है। इस बीच एक बार फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के कारण लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आये है।
जबलपुर और उमरिया में जिलों में हिली धरती:
मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर और उमरिया में जिलों में धरती हिली है। जबलपुर जिले में आज सुबह 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए वही मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, उमरिया में भी भूकंप से प्रभावित क्षेत्र रहा है। प्रदेश के जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा भूकंप प्रभावित क्षेत्र रहे है।
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 रही:
मौसम के अनुसार यहां 3.6 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटके उमरिया और जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा में भी महसूस किए गए है।
बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर की तीव्रता तेज गति से महसूस हुई थे, ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर की वजह से घर से बाहर निकल गए थे बताया जा रहा था कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी। भूकंप के झटके महसूस में जमीन में हुए कंपन के चलते लोग घरों से बाहर खुले में निकल आये थे। भूकंप की घटना को लेकर भूगर्भ शास्त्रियों के अनुसार- भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर नीचे और भूकंप की तीव्रता 3.0 बताई गई थी। इसके अलावा भूकंप का एपिक सेंटर, धार जिले में, गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।