एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने Cabinet Meeting के पूर्व संबोधन में कही ये बात

Bhopal, Madhya Pradesh: सीएम ने Cabinet Meeting के पूर्व संबोधन में कहा कि प्रदेश में 2.42 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, MP Vaccination Maha Abhiyan लगातार जारी है।
कैबिनेट बैठक के पूर्व संबोधन
कैबिनेट बैठक के पूर्व संबोधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई गई है, कैबिनेट बैठक के पूर्व सीएम शिवराज ने मंत्रालय में बैठक को संबोधित किया है, कैबिनेट की बैठक से पहले यह बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान।

मुख्यमंत्री शिवराज का कैबिनेट बैठक के पूर्व संबोधन

सीएम शिवराज ने Cabinet Meeting के पूर्व संबोधन में कहा कि प्रदेश में 2.42 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। जो कि प्रदेश की लगभग 44 प्रतिशत आबादी है। दूसरा डोज भी लगभग 47 लाख 30 हजार लोगों को लगाया जा चुका है जो कि प्रदेश की आबादी का लगभग 9 प्रतिशत है।

MP Vaccination Maha Abhiyan लगातार जारी है: CM

सीएम बोले- MP Vaccination Maha Abhiyan लगातार जारी है, जुलाई में अब तक 25 लाख डोज वैक्सीनेशन के लग चुके हैं, टेस्ट पर्याप्त होते रहेंगे। सीएम शिवराज ने कहा- टीकाकरण के मामले में खजुराहो, अमरकंटक में शत प्रतिशत हो गया है, कल से हमने प्रतीकात्मक स्कूल खोले हैं, पालक की अनुमति लेकर ही आना है, कोरोना के प्रोटोकॉल की व्यवस्था भी शिक्षा विभाग करे

साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, इसके अंतर्गत 7 अगस्त को अन्न उत्सव का कार्यक्रम संपन्न होने वाला है। यह बहुत महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री जी इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं। 25 हजार 4 सौ 35 दुकानों पर यह कार्यक्रम संपन्न होने वाला है।

कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना है, ये उत्सव का कार्यक्रम है। प्रसन्नता और आनंद के साथ लोग अन्न लेने पधारें। सतर्कता समिति और समा​जसेवी जैसे वैक्सीनेशन करने निमंत्रित करने गए थे वैसे जाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

वहीं, मंत्रालय में बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा घाटी विकास के अंतर्गत निर्मित हो रही सभी परियोजनाओं में सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए, जहां पाइप से पानी जा रहा है वहां के किसानों के खेतों में आ रही समस्याओं का भी सर्वेक्षण किया जाए। किसानों को यदि कोई समस्या है तो उसका तत्काल निराकरण हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com