भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की है।
मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार बड़ा फैसला किया है, आज मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारम्भ हुई कैबिनेट की बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी है।
आत्मनिर्भर MP के लक्ष्य को समय से पूरा करने का लिया निर्णय
नरोत्तम मिश्रा ने बताया- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्यों व मुख्य सचिव,सभी विभागों के एसीएस व प्रमुख सचिवों के साथ हुई बैठक में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य को समय से पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी मंत्री हर सोमवार को रोडमेप के अनुसार साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक समीक्षा करेंगे।
अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए अध्यादेश को दी मंजूरी
कैबिनेट ने अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। मप्र नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2021 के माध्यम से नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायतों में बनीं अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा। जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया-
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने अवैध निर्माण पर कंपाउंडिंग 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करना प्रस्ताविक किया था, लेकिन इस पर चर्चा के बाद इसे 30 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है, यानी अब यदि आपने 30 प्रतिशत अधिक निर्माण किया है, तो उसे वैध कराया जा सकेगा।
कैबिनेट ने मकान की हाइट को बढ़ाने का निर्णय लिया है। लेकिन इसके लिए फायर सिक्यूरिटी की शर्तें का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
नरोत्तम मिश्रा ने बताया
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।