MP Cabinet Decisions: शिवराज कैबिनेट बैठक में अतिथि विद्वानों, किसानों और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात
MP Cabinet Decisions: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन के साथ प्रारंभ हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कई अहम फैसले लिए गए हैं, इसकी जानकारी जनसंपर्क मंत्री आर के शुक्ला ने ट्वीट कर दी है।
जनसंपर्क मंत्री कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की दे रहे जानकारी
बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी
आज शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में मप्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई है। बैठक में प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में किसान मित्र योजना को भी मंजूरी दे दी गई है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में जनजातीय कार्य विभाग में सीएम राइज योजना के अंतर्गत 10 सीएम राइज विद्यालय भवनों के निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए 323 करोड़ 13 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति, नीमच की तहसील जावद में बायोटेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना किए जाने का निर्णय, जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत तकनीकी पदों के पुनर्गठन का निर्णय, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र भवनों का निर्माण एवं आधुनिकीकरण योजना में 27 करोड़ का व्यय अनुमानित करते हु योजना का क्रियान्वयन आगामी तीन वर्षों तक निरंतर किए जाने की स्वीकृति दी है।
➡️"मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना" का अनुमोदन
➡️"एकात्म धाम परियोजना" अंतर्गत आचार्य शंकर संग्रहालय "अद्वैत लोक" एवं मांधाता पार्किंग के निर्माण के लिये ₹1535.79 करोड़ की राशि स्वीकृत।
➡️आंगनवाड़ी सहायिकाओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मासिक मानदेय में हुई वृद्धि।
मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले में 100 एमबीबीएस सीटों के नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाने की मंजूरी ABPAS (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) परियोजना अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से दी जा रहीं नागरिक सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से एबीपीएएस 3.0 (वर्ष 2023-2030) हेतु पोर्टल का विकास, क्रियान्वयन एवं संचालन की स्वीकृति 1400 मेगावाट मुरैना एनर्जी स्टोरेज आधारित हाइब्रिड पार्क के लिए रम्स सौर पार्क परियोजना विकसित करने की मंजूरी दी ।
-कृषक व कृषकों के समूह को 3 हार्स पावर या अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिये "मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना" का अनुमोदन
-ओंकारेश्वर में "एकात्म धाम परियोजना" अंतर्गत आचार्य शंकर संग्रहालय "अद्वैत लोक" एवं मांधाता पार्किंग के निर्माण के लिए राशि 1535 करोड़ 79 लाख की स्वीकृति।
-मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय ₹6,500 से बढ़ाकर 7,250 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 5,750 से बढ़ाकर ₹6,500 किए जाने की मंजूरी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।