MP Board Result 2023: खत्म हुआ स्टूडेंट्स का इंतजार...कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
MP Board Result 2023: कक्षा-10वीं और 12वीं के परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है, माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) की 10वीं-2वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया है, कक्षा 10 और 12 में छात्राओं ने टॉप किया है।
कक्षा 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा
इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। भोपाल में MPBSE मुख्यालय में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने नतीजे जारी किए। मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट कर कहा- माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल, की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। जिन छात्रों को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे छात्र निराश न होकर पुनः प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 63.29% नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11% स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
10वीं में इंदौर के विद्यार्थी शीर्ष 2 स्थानों पर :
10वीं की मैरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी है इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे इंदौर की प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही तीसरे नंबर पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नतिटीकमगढ़, राधा साहू डाबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया रहे।
12वीं में छतरपुर के विकास स्टेट टॉपर
12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा और शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे स्थान पर रहे। नर्मदापुरम के नारायण शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
एमपीबीएसई एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं– mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in.
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर 10th-2th Results 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा MPBSE मोबाइल ऐप के जरिए भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
वीडी शर्मा ने 10-12वीं परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी छात्रों को दी बधाई
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर मा.शि.म. की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएँ दी, छात्रों की सफलता में अहम योगदान देने वाले सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई। परीक्षा में कम अंक आने या असफल होने वाले छात्र निराश न हों, पुनः मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।