भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जारी है, तो वहीं कोरोना संकटकाल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को रद्द करने के बाद अब विद्यार्थियों को परीक्षा के अंक और नई कक्षा में प्रवेश के लिए कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है, इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने 9 जून को दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों से साथ संवाद करेंगे।
विद्यार्थियों से सीएम शिवराज कल करेंगे संवाद :
बता दें कि कोरोना काल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द होने से विद्यार्थियों की मन:स्थिति पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानि 9 जून को दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे, वर्चुअल रूप से यह संवाद कार्यक्रम सुबह आरंभ होगा, इसमें मध्य प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों के दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे।
CM विद्यार्थियों की परेशानियों को सुनेंगे और उसका करेंगे समाधान :
मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों से साथ सीएम का संवाद कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितयों को देखते हुए विद्यार्थियों के संबल में वृद्धि पर केंद्रित होगा, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विद्यार्थियों की परेशानियों को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।
इस लिंक पर क्लिक कर विद्यार्थी ऑनलाइन संवाद के लिए जुड़ सकेंगे :
इस कार्यक्रम के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं, इस कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents दी गई है, इस लिंक पर क्लिक कर विद्यार्थी व शिक्षक ऑनलाइन संवाद के लिए जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभाग के सभी अधिकारी भी अपने जिलों के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान सभी के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब छात्र समेत अभिभावकों द्वारा फीस वापसी की मांग उठाई जा रही है, प्रदेश की राजधानी भोपाल के एनएसयूआई अध्यक्ष ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को ज्ञापन सौंपा था जिसमें छात्रों की फीस वापसी को लेकर मांग की गई है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र समेत पालकों ने बोर्ड से फीस वापसी की मांग की
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।