हाइलाइट्स :
आज से एमपी बोर्ड एग्जाम 2024 की परीक्षाएं शुरू
परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 7,501 केंद्र बनाए गए
इन परीक्षाओं को लेकर विभिन्न जिलों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
MP Board Exams: आज सोमवार से एमपी बोर्ड एग्जाम 2024 की परीक्षाएं शुरू हो गई है जो 5 मार्च तक संचालित होगा। बता दें, हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 5 मार्च को समाप्त होगी।
परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 7,501 केंद्र बनाए गए:
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार 10वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 7,501 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं को लेकर विभिन्न जिलों में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं। शिक्षा मंडल द्वारा नक़ल और पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए तमाम इंतजाम किये गए हैं।
स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- मेरे प्यारे बेटे- बेटियों, आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। आप सभी तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए। आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।
आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। आप सभी उत्साह, आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ परीक्षा दीजिए। आपकी क्षमताओं, परिश्रम तथा प्रतिभा पर मुझे पूर्ण विश्वास है। आप अपने चयनित लक्ष्यों को प्राप्त करें, मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।
शिवराज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।