भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, बता दें कि मध्यप्रदेश में 10वीं की परीक्षा जहां 30 अप्रैल 2021 से शुरू होगी वही 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से संचालित की जाएगी, बता दें कि पिछले सत्र 2020 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल 12 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था, लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण परीक्षा देर से आयोजित की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा का सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा, परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को प्रात 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा, परीक्षा कक्ष में 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि एवं समय सारणी एमपी बोर्ड की www.mpbse.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आपको बताते चलें कि कोरोना की वजह से इस साल बोर्ड परीक्षाएं देरी से हो रही हैं, आम तौर पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं हर साल फरवरी व मार्च से शुरू हो जाती थीं, लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षाओं में देरी हुई है वही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
परीक्षा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर ली जाएगी :
एमपी बोर्ड की परीक्षा में कोविड नियमों को ध्यान में रखकर ली जाएगी, जिसमें शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि गर्मी के मौसम में परीक्षा होने की वजह से समय बदला किया गया है।
समय : सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक
हाई स्कूल (10वीं): परीक्षा शुरू होगी- 30 अप्रैल, अंतिम पेपर -15 मई 2021
हायर सेकंडरी स्कूल (12वीं): परीक्षा शुरू होगी- 1 मई अंतिम पेपर- 18 मई 2021
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।