MP Board : छात्रों के लिए राहत भरी खबर! कल घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा10वीं के रिज़ल्ट का इंतजार ख़त्म, कल एमपी बोर्ड दसवीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा।
 MP Board : कल घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट
MP Board : कल घोषित होगा 10वीं का रिजल्टSyed Dabeer-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP Board 10th Result 2020: प्रदेश में कल छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। क्योकि कल यानि शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा सेकेण्डरी के परिणामों की घोषणा दोपहर 12:00 बजे की जाएगी।

इस साल 10 लाख विद्यार्थी हुए हैं शामिल :

बता दें कि संकट के चलते मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के कक्षा 10वीं के परिणाम का बच्चों को बेसब्री से इंतजार है। इस साल 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं वही छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया है, इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल अंध-मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा, DPSE परीक्षा 2020 एवं शारीरिक पत्रोपाधि परीक्षा के परीक्षा परिणाम 4 जुलाई की दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि इस बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) में जो छात्र टॉपर आए हैं उनको बुलाया नहीं जाएगा। वही रिजल्ट mpresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। इस बार बोर्ड ने मोबाइल ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखने की व्यवस्था की है। बताते चलें कि 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच घोषित किया जाना था लेकिन कुछ कारणों से जून में रिजल्ट घोषित हुआ।

माध्यमिक शिक्षा मंडल
माध्यमिक शिक्षा मंडलSocial Media

10वीं के नहीं हुए थे बचे हुए पेपर :

मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के पेपर कोरोना महामारी के चलते 21 मार्च से स्थगित थे। शेष बची परीक्षाओं को लेकर 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए दसवीं के बचे हुए पेपर नहीं लिए जाएंगे और इस संकट में मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षाओं की परीक्षा में जनरल प्रमोशन दिया गया था।

रिजल्ट में बेस्ट ऑफ 4 का फायदा

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं में बेस्ट ऑफ 5 के बजाय बेस्ट ऑफ 4 के आधार पर पास करने का फैसला लिया गया था। आपको बता दें कि तीन साल पहले लागू की गई योजना के प्रावधान में इस बार 4 विषयों आधार बना है यानी अब 10वीं के स्टूडेंट्स को 4 विषयों के नंबर के आधार पर पास होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com