भोपाल, मध्यप्रदेश। MP Board 10th Result 2021: मध्यप्रदेश में कल छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा, क्योंकि कल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) का रिजल्ट घोषित किया जायेगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित होगा।
मंडल ने सोमवार को जारी कर दिए हैं आदेश :
बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं का परीक्षा परिणाम कल (14 जुलाई) जारी होगा, इस संबंध में सोमवार को मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं, आदेश में लिखा है कि दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा।
इस वर्ष 10वीं में शामिल हुए हैं साढ़े दस लाख विद्यार्थी
बताते चलें कि, इस वर्ष दसवीं में साढ़े दस लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं, दसवीं का परीक्षा परिणाम छःमाही, प्री-बोर्ड और यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है, किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा विभिन्न् पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, विद्यार्थी इन वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि,10वीं का रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, पर यह रिजल्ट देख पाएंगे।
स्टूडेंट्स ऐसे देख सकते हैं परिणाम-
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें फिर एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर भरें और सभी जानकारियों को जांचकर भर दें फिर ok करते ही एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा। वही एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
एक से 25 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी विशेष परीक्षा
वही अगर कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होता है तो उनके लिए एक से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वे शामिल हो सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को एक से दस अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।