बहुजन समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
बहुजन समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्टRE-Bhopal

MP Assembly Election: बहुजन समाजवादी पार्टी ने जारी की चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट

Bahujan Samajwadi Party: पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी की ओर से लिस्ट जारी की गई है जिसमें 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।

  • यह लिस्ट गुरुवार को जारी की गई है।

  • बसपा की ओर से जारी यह पहली लिस्ट है।

  • चुनाव से पहले बसपा प्रदेश में काफी सक्रिय है।

  • 2018 के विधानसभा चुनाव में 2 उम्मीदवार जीते थे।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: भोपाल, मध्यप्रदेश। नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी की ओर से लिस्ट जारी की गई है जिसमें 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बसपा की ओर से जारी यह पहली लिस्ट है।

इस लिस्ट में 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलबीर सिंह दंडोतिया, छतरपुर के राजनगर से रामराज पाठक, निमाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल रीवा के सिरमौर से विष्णुदेव पांडे और सिमरिया से पंकज सिंह को पार्टी ने अपना उमेदवार घोषित किया है। यह लिस्ट गुरुवार को जारी की गई है।

2018 के विधानसभा चुनाव में 2 उम्मीदवार जीते थे:

2018 में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बसपा (BSP) के 2 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। जिसमें भिंड (Bhind) से संजीव सिंह ने चुनाव लड़ा था। संजीव सिंह ने 47 प्रतिशत वोट से जीत दर्ज की थी। वहीँ पथरिया से रमाबाई गोविन्द सिंह (Ramabai Govind Singh) ने चुनाव लड़ा था। उन्होंने 24 प्रतिशत वोट से चुनाव में जीत दर्ज की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com