Prahlad Singh Patel Press Conference
Prahlad Singh Patel Press ConferenceRE-Bhopal

चुनावी राजनीति में SC का हस्तक्षेप स्वागत-योग्य, BJP किसी भी असेसमेंट के लिए तैयार- प्रहलाद सिंह पटेल

Prahlad Singh Patel Press Conference: प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, न्यायपालिका अगर इस संवाद को शुरू करती है तो आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था और प्रगति और भी बेहतर होगी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री और उच्चतम न्यायालय के निर्णय में कोई टकराव नहीं।

  • प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, चुनावी राजनीति में सरकारी धन के दुरुपयोग की चर्चा होनी चाहिए।

  • शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर घोषणाओं पर मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार से माँगा था जवाब

भोपाल, मध्यप्रदेश। हम सब के लिए एक अच्छा दिन है। क्योंकि हम सभी जिस तरह सामाजिक जीवन में अपने उतरदायित्व का निर्वहन करते हैं उसमें उच्चतम न्यायलय द्वारा किया गया हस्तक्षेप स्वागत योग्य है। चुनावी राजनीति में सरकारी धन के दुरुपयोग की चर्चा होती है उस पर विमर्श होना चाहिए। भाजपा किसी भी थर्ड असेसमेंट के लिए तैयार है। यह बात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार से चुनाव के समय की जा रही घोषणाओं पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इसी विषय पर प्रहलाद सिंह पटेल ने पत्रकार वार्ता की है।

प्रधानमंत्री और उच्चतम न्यायलय के निर्णय में कोई टकराव नहीं:

प्रहलाद सिंह पटेल ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि, न्यायपालिका अगर इस संवाद को शुरू करती है तो आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था और प्रगति और भी बेहतर होगी। इससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा भविष्य दे पाएंगे ऐसा मैं और मेरी पार्टी दोनों का मानना है। योजनाओं पर होने वाले थर्ड पार्टी असेसमेंट का मैं स्वागत करता हूँ समर्थन करता हूँ। भाजपा किसी भी असेसमेंट के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री और उच्चतम न्यायलय के निर्णय में कोई टकराव नहीं है। सभी योजनाएं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए हैं। देश-दुनिया में हमारी योजनाएं सामाजिक क्रांति के मानक प्रस्तुत करती है। जब आप योजना बनाते हैं तो उसमें मुफ्तखोरी जैसे शब्द उपयोग नहीं कर सकते। इसमें न कोई संदेह है न कोई टकराव।

जालम सिंह पटेल की जगह प्रहलाद सिंह पटेल को टिकट मिलने पर पत्रकारों ने प्रश्न पूछा जिसके जवाब में प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, राजनीति के इस द्वन्द में जहाँ भाई-भाई, माँ-बेटे टिकट के लिए लड़ते हो वहां मेरे भाई ने मिसाल कायम की है। उसकी टिकट को कोई खतरा नहीं है। उसकी जीत ऐतिहासिक जीत होती ये बात आप देख सकते हैं। ये हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है।

प्रहलाद सिंह पटेल ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल द्वारा लगाए आरोपों पर कहा, चुनाव के आसपास आरोपों के बारे में हम ज्यादा बातें सुनते हैं। प्रमाणिकता का खत्म होना आने वाली पीढ़ी के विश्वास को खत्म करेगा मैं नरसिंहपुर से आगामी विधानसभा चुनाव में उमीदवार हूँ...कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल नरसिंहपुर गए थे वहां उन्होंने कहा, की प्रहलाद सिंह पटेल कोयला मंत्री थे और वो भी कोयला घोटाले में शामिल थे। मैंने वो वीडियो देखा और मेरे छोटे भाई ने उन्हें नोटिस भी दिया। अजय सिंह पर राहुल नाम का प्रभाव है तभी उन्होंने ऐसा कहा। 2005-10 के बीच में हुए कोयला घोटाले पर सारी रिपोर्ट दी गई है। मैं 2004 से 14 तक सांसद भी नहीं था, मंत्री तो दूर की बात है। नैतिक मूल्यों की राजनीति में इस बात पर भी चर्चा करनी चाहिए।

शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार के लिए जारी नोटिस के बारे में पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Prahlad Singh Patel Press Conference
विधानसभा चुनाव से पहले की गई घोषणाओं पर मप्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, एक माह में देना होगा जवाब

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com