MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिए जनता को 11 वचन
हाइलाइट्स :
वचनों में जातिगत जनगणना प्रमुख रूप से शामिल।
नवम्बर में होने हैं विधानसभा चुनाव।
इन्ही वचनों को लेकर कांग्रेस जाएगी जनता के बीच।
भोपाल, मध्यप्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टियां अलग-अलग तरह से जनता को साधने में लगीं हैं। ऐसे में कांग्रेस ने जनता को चुनाव से पहले 11 वचन दिए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने खुद इन वचनों की घोषणा की है। कांग्रेस इन्ही वादों पर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के समक्ष जाएगी। कांग्रेस द्वारा इन वचनों को वचनबद्ध कलानाथ के 11 वचन कहकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इन वचनों में किसानों का कर्जा माफी और जातिगत जनगणना प्रमुख रूप से शामिल है।
यहाँ पढ़िए कांग्रेस के 11 वचन :
महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह
500 रुपए में गैस सिलेंडर
100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ
किसानों का फसल कर्ज होगा माफ
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ
किसानों को 5 हॉर्स पावर बिजली बिल माफ
सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ
27% ओबीसी आरक्षण का लाभ
12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ
जातिगत जनगणना का लाभ
किसान आंदोलन के मुकदमे माफ
पसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि, कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में ख़ुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है। मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। मैं बार बार दोहरा रहा हूँ कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है। 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।