मध्यप्रदेश में  आजाद समाज पार्टी पहली बार लड़ेगी चुनाव
मध्यप्रदेश में आजाद समाज पार्टी पहली बार लड़ेगी चुनावRE-Bhopal

MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में आजाद समाज पार्टी पहली बार लड़ेगी चुनाव, 80 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

Azad Samaj Party Contest MP Assembly Election: BSP अभी तक कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ती आ रही थी , लेकिन इस बार ASP के आ जाने से वोट शेयर में गिरावट हो सकती है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर।

  • चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय।

  • बसपा के लिए दिक्कतें पैदा कर सकती है ASP।

भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी ने मध्यप्रदेश में 230 में से 80 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं। उन्होंने भोपाल के जम्बूरी मैदान में बड़ा आंदोलन किया था। ग्वालियर में गुर्जर आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। चंद्रशेखर की आजाद पार्टी विधानसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। बता दें कि, आज़ाद समाज पार्टी (ASP) कांशीराम पहली बार मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है। एएसपी की मध्यप्रदेश में एंट्री के बाद राजनीतिक पार्टियों की टेंशन बढ़ गई है। बसपा के लिए ASP ज्यादा दिक्कतें पैदा कर सकती है, क्योंकि अभी तक बसपा को ओबीसी, एससी और एसटी वोटों का फायदा मिलता था, लेकिन अब प्रदेश की राजनीति में आजाद पार्टी की एंट्री के बाद वोट बैंक बंटने से सबसे ज्यादा नुकसान बसपा का होगा। बसपा अभी तक कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ती आ रही थी , लेकिन इस बार ASP के आ जाने से वोट शेयर में गिरावट हो सकती है।

आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूची
आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूचीRE-Bhopal
आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूची
आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूचीRE-Bhopal
आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूची
आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूचीRE-Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com