MP Accident: गुना में डिवाइडर का खंभा तोड़ते हुए बस पलटी इधर रतलाम में ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस पलटी
हाइलाइट्स :
MP में बढ़ती जा रही रोड एक्सीडेंट की संख्या
आज एक के बाद एक भीषण हादसे
गुना-रतलाम जिले में हुए हादसे में कई लोग
MP Accident News: एमपी में वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण अधिकतर हादसे हो रहे है। आज फिर मध्यप्रदेश में एक के बाद एक भीषण सड़क हादसे हुए है। गुना और रतलाम जिले में हुए हादसे में कई लोग घायल हुए है।
गुना में बस पलटी:
सोमवार सुबह एमपी के गुना में बस पलट गई है, बस में सिर्फ ड्राइवर और क्लीनर ही थे। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है। शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि दोनों को चोट पहुंची है, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि, बस नानाखेड़ी से हनुमान चौराहे की ओर आ रही थी। बस तेज स्पीड में थी। डिवाइडर में लगे खंभे को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई।
ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस पलटी, 6 लोग घायल:
वही, रतलाम जिले में ट्रक ने आगे चल रही एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे एंबुलेंस पलट गई। इससे एंबुलेंस का चालक व उसमें सवार एक ही परिवार के पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, एमपी में दिन प्रतिदिन और आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती जा रही हैं। यातायात नियमों के सही पालन करने की समझाइश देने और सुरक्षा पाथ का निर्माण होने के बाद भी सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।