MP Accident: भोपाल, नीमच और शिवपुरी में हुए भीषण हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल
हाइलाइट्स:
एमपी में थमने का नाम नहीं ले रहा हादसों का कहर
प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे है सड़क हादसे
अब भोपाल, नीमच और शिवपुरी में हुए भीषण हादसे में कई घायल
MP Accident: मध्यप्रदेश में तेजी से सड़क हादसे बढ़ रहे है अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। अब भोपाल, नीमच और शिवपुरी में हुए भीषण हादसे में 10 लोग घायल हो गए है।
भोपाल में भीषण सड़क हादसा:
भोपाल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कार में सवार युवतियां ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़कियां कार में सवार होकर जा रही थी, इस दौरान एयरपोर्ट रोड के पास उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गई और ये हादसा हो गया।
नीमच में कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर:
प्रदेश के नीमच जिले में एक कार चालक ने बाजार में सड़क पर खड़े दर्जनभर से अधिक वाहनों और कुछ लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हुए इसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया है।
शिवपुरी जिले में दो हादसे :
वही, शिवपुरी जिले में दो सड़क हादसे हुए है देर शाम एक बाइक सड़क हादसे शिकार हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और कही घायल हुए इधर शिवपुरी शहर कठमई क्षेत्र में एक एम्बुलेंस सड़क हादसे का शिकार हो गई।
बढ़ती जा रही सड़क हादसों की घटनाएं
आपको बताते चलें कि, दिन प्रतिदिन और आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती जा रही हैं। यातायात नियमों के सही पालन करने की समझाइश देने और सुरक्षा पाथ का निर्माण होने के बाद भी सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वाहनों की रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोजाना सड़कें खून से लाल हो रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।