भयावह हादसा: चलती कार में अचानक लगी आग में जिंदा जली इंदौर की महिला, पति बुरी तरह झुलसा
मध्यप्रदेश। आए दिन कहीं न कहीं से कुछ अनहोनी की खबर सामने आ ही रही हैं। वहीं इस बीच आग लगने की घटना तेजी से बढ़ रही है कुछ ऐसी ही एक और घटना एमपी के देवास सामने आई है जहां चलती कार में भीषण आग लग गई। कार में आग लगने से इंदौर की एक महिला जिंदा जल गई है वहीं पति बुरी तरह झुलस गया है।
देवास में हुआ भयावह हादसा :
ये दिल दहला देने वाला भयावह हादसा देवास में हुआ है, यहां रविवार को इंदौर के रहने वाले दंपती की चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में महिला जिंदा जल गई। वहीं, पति भी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इंदौर रेफर किया गया है।
कार में जिंदा जल गई इंदौर की महिला :
मिली जानकारी के मुताबिक, देवास जिले में इंदौर से अपने रिश्तेदार के यहां आए दंपत्ति की कार में रविवार को अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर महिला जिंदा जलकर कंकाल बन गई वहीं पति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, फिर भी वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे पति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया-
इधर, देवास और सोनकच्छ से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि, प्रारम्भिक जांच में आसपास के लोगों ने चलती कार में आग लगना बताया है। आग लगने से महिला की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में पत्नी की खोपड़ी ही मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में अभी आग का कारण पता नही लगा है, लेकिन कारणों के बारे में जांच की जा रही है।
बताते चलें कि, प्रदेश में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं, बीते दिनों ही शहडोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी थी। ब्लड बैंक में आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यदि समय पर कर्मचारी कंट्रोल नहीं करते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।