MP Accident: एमपी में सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण हादसे हो रहे हैं अब दमोह और मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत है।
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हादसे
अब दमोह-मैहर में भीषण सड़क हादसा
इस हादसे में तीन लोगों की मौत है
दमोह सड़क हादसे में दो की मौत:
दमोह में तेज रफ्तार का कहर बरपा है एक अज्ञात बोलेरो चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मैहर में वृद्ध महिला की मौत
इधर प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन में सड़क पार कर रही अधेड़ महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतक महिला की शिनाख्त फुल्ली बंसल निवासी बजरहा टोला के रूप में हुई है।
एमपी में बढ़ती जा रही रोड एक्सीडेंट की संख्या:
बता दें, एमपी में तेज रफ्तार से हो रहे रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़ती जा रही है, दिन प्रतिदिन और आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इससे पहले बैतूल में एक बड़ा हादसा हो गया यहां दो पिकअप वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में 18 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए है, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर सतना जिले में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 35 से 40 यात्री घायल हो गए। जिसमें से 9 यात्री गंभीर रूप घायल हो गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।