मंगलवार से मध्यप्रदेश में 5 दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत, विपक्ष हो सकता है हमलावर
MP 15th Assembly Monsoon Session: मंगलवार से मध्यप्रदेश की 15 वीं विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। ये सत्र11 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए सोमवार शाम 7.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस 4 दिवसीय मानसून सत्र में विपक्ष सत्ताधारी शिवराज सरकार पर हमलावर हो सकता है। पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों से आदिवासी उत्पीड़न को लेकर वीडियो वायरल हुए थे उनपर भी इस सत्र में बहस की जा सकती है। इसके अलावा महाकाल लोक और सतपुड़ा में लगी आग इस सत्र के गंभीर मुद्दे होंगे।
कमलनाथ ने बुलाई विधायकों की बैठक:
मानसून सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार करने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 6 बजे से शुरू होगी। सीधी, ग्वालियर, इंदौर में आदिवासी और दलित लोगों के साथ मारपीट और अत्याचार की घटनाओं के वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल थे। इन पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। अब विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरगी। सरकार को इन मुद्दों पर विपक्ष को जवाब देना पड़ सकता है।
आदिवासी उत्पीड़न के अलावा सतुपड़ा में लगी आग और महाकाल लोक में तेज़ हवा से मूर्ती का टूटना जैसे विषय भी विपक्ष उठाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस मानसून सत्र में विपक्ष सरकार पर काफी हमलावर रहेगा। ये 5 दिवसीय मानसून सत्र मध्यप्रदेश की 15 वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा इसके बाद नवंबर में 16 वीं विधानसभा के लिए चुनाव कराये जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।