Multai : जन्मोत्सव पर होगा मां ताप्ती का पूजन, ध्वजारोहण एवं दुग्धाभिषेक

मुलताई, मध्यप्रदेश : इस वर्ष मां ताप्ती का जन्मोत्सव संबन्धित कार्यक्रम रद्द करते हुए शासन के निर्देशानुसार सिर्फ मां ताप्ती का पूजन, ध्वजारोहण एवं दुग्धाभिषेक करने का निर्णय लिया गया है।
मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति द्वारा अषाढ़ सप्तमी पर मां ताप्ती जन्मोत्सव पर विभिन्न आयोजन किए जाएगें
मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति द्वारा अषाढ़ सप्तमी पर मां ताप्ती जन्मोत्सव पर विभिन्न आयोजन किए जाएगेंराज एक्सप्रेस, संवाददाता
Published on
Updated on
2 min read

मुलताई, मध्यप्रदेश। नगर में विभिन्न संगठनों द्वारा जहां मां ताप्ती जन्मोत्सव के 11 दिन पूर्व से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वहीं ग्रामीण अंचलों में भी सतत आयोजन संपन्न किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति द्वारा अषाढ़ सप्तमी पर मां ताप्ती जन्मोत्सव पर विभिन्न आयोजन किए जाएगें। समिति द्वारा शुक्रवार मां ताप्ती का पूजन, ध्वजारोहण सहित दुग्धाभिषेक किया जाएगा। समिति के सदस्यों के अनुसार मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति द्वारा वर्षों से जन्मोत्सव पर उक्त आयोजन किए जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले वर्ष भी कोविड नियमों का हवाला देकर उन्हे जन्मोत्सव पर दर्शन एवं पूजन करने से रोका गया था, लेकिन शाम को नगरवासियों की भीड़ पर प्रशासन द्वारा कोई नियंत्रण नहीं किया गया था जिससे वे मां ताप्ती जन्मोत्सव पर मैया के पूजन एवं दर्शन से वंचित रह गए थे।

इस वर्ष कोविड नियमों के कारण मां ताप्ती की शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही है। इस अवसर पर समिति द्वारा एक पम्पलेट निकालकर सभी से अपील की गई है कि कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मां ताप्ती का जन्मोत्सव संबन्धित कार्यक्रम रद्द करते हुए शासन के निर्देशानुसार सिर्फ मां ताप्ती का पूजन, ध्वजारोहण एवं दुग्धाभिषेक करने का निर्णय लिया गया है। समिति ने अनुरोध किया है कि सभी धर्म प्रेमी जनता घर पर ही रहकर मां ताप्ती का पूजन पाठ करे। इस अवसर पर समिति द्वारा समितियों से ताप्ती जन्मोत्सव के दिन शंखनाद करके, घंटियां बजाकर, ढोल, झांझ बजाकर दोपहर 12 बजे अपने प्रतिष्ठानों तथा निवास पर आरती करने की अपील की गई है। इधर प्रशासन द्वारा भी प्रतिदिन लोगों को घरों में रहकर मां ताप्ती जन्मोत्सव मनाने की अपील की जा रही है। नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन वाहनों के माध्यम से कोविड नियमों के तहत जन्मोत्सव पर भीड़ नहीं करने, घरों में ही मां ताप्ती का पूजन करने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

ताप्ती जन्मोत्सव पर उमड़ सकती है भीड़ :

इधर मां ताप्ती जन्मोत्सव पर ग्रामीण अंचलों से भीड़ उमड़ने की संभावना है। पूर्व में ताप्ती जन्मोत्सव पर दोपहर में ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं की भीड़ रहती थी वहीं शाम को नगरवसियों की भारी भीड़ उमड़ती थी जो रात तक बनी रहती थी। विगत वर्ष लाक डाऊन के बावजूद शाम को नगरवासियों की भीड़ ताप्ती तट पर मां ताप्ती के दर्शनार्थ एवं पूजन के लिए उमड़ी थी। इस वर्ष लाकडाऊन नहीं होने से ग्रामीण अंचलों से श्रद्धालु पवित्र नगरी पहुंच सकते हैं वहीं शाम को भी नगरवासियों की भीड़ हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com