राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या समेत कई गांवों में जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए मॉर्निंग फॉलोअप दल का गठन किया है जिनके द्वारा लोगों को साफ- सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए मार्गदर्शित किया गया।
मॉर्निंग फॉलोअप टीम का गठन :
जिला कलेक्टर गोपालचंद्र डाढ़ के निर्देश पर स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत जिले की 9 जनपद पंचायतों की 593 ग्राम पंचायतों में खुले में शौच को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए मॉर्निंग फॉलोअप दल का गठन किया है। जो चयनित अस्वच्छ ग्राम पंचायत में सप्ताह में 3 दिन सुबह 5.30 से 7.30 के बीच पहुंचकर आमजन को ठोस व तरल अपशिष्ट निपटान हेतु मार्गदर्शन कर लोगों को इस अभिशाप के प्रति समझाएँगे, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर आगामी माह से दंड का प्रावधान रहेगा ।
ग्राम पुतला और चिरिया पहुंचे दल :
मॉर्निंग फॉलोअप के जिला परियोजना अधिकारी श्याम रघुवंशी ने शौचालयों का निरीक्षण किया और खुले मे शौच करने वालो को स्वच्छता की जानकारी दी गई। ब्लॉक के समन्वयक विक्रम किराड़े व सरपंच कालूसिंग, सचिव पन्नालाल मालवीय, रोजगार सहायक लालू पॅवार, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छाग्राही राधेश्याम मोरे सॅकुल कार्यकर्ता उमेश सोहनी सहित ग्राम चिरिया में सहायक यंत्री केसी तिरोले उपयंत्री सत्यम वर्मा सरपंच रेवल सिंग सहित अन्य कर्मचारियों ने लोगों को इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ आगे आकर इसे दूर करने की बात रखी ।
खुले में शौच एक सामाजिक कलंक है :
हमारे समाज के लिए खुले में शौच एक सामाजिक कलंक है जिसे हम सब को सामूहिक पहल से दूर कर सकते हैं । आदिवासी विकासखण्ड में खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकारी सहायता से शौचालय निर्माण द्रुत गति से हुआ है जिसके सार्थक परिणाम धीरे -धीरे सामने आ रहे हैं, लेकिन शिक्षा व जनजागृति की कमी से अभियान अपनी मंजिल नहीं तक पहुँच सका । अत: सामूहिक जनचेतना की आवश्यकता है ।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।