Monsoon Update: MP में तेज बारिश के साथ व्रजपात, इन जिलों में अलर्ट जारी, बाढ़ में फंसे लोगों से CM ने की अपील
MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। कभी उमस भरी गर्मी तो कभी झमाझम बारिश। प्रदेश में के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश से जलभराव की स्तिथि हो गई है। बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है। इसी के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ में फंसे लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही श्योपुरकला, रायसेन, विदिशा, शिवपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, पन्ना, जबलपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने झाबुआ, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, सतना, अनूपपुर, रतलाम, शहडोल, मंडला, टीकमगढ़, शाजापुर, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, छतरपुर, आगर और मंदसौर में गरज चमक से साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल, दतिया, धार, मुरैना, गुना, बैतूल, भिंड, राजगढ़, खंडवा, नर्मदा पुरम, सीहोर, अशोकनगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
एक रात टापू पर गुजारने के बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू
बता दें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के भेड़ाघाट (Bhedaghat) में फंसे युवकों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है। युवक कल देर शाम नर्मदा का जलस्तर अचानक बढ़ने से टापू में फंस गए थे। रात में अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो पाया था। लेकिन आज सुबह रेस्क्यू टीम ने सकुशल युवकों को बाहर निकाल लिया है।
बाढ़ में फसे लोगों से CM ने की अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाकों को बधाई देते हुए बाढ़ में फसे लोगों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर शरण लेने की बात कही है। साथ ही सीएम ने NDRF के जवानों और स्थानीय प्रशासन को सफलतापूर्वक रेस्क्यू की बधाई दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।