भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र 9 अगस्त से शुरू हुआ है, 9 से 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगीं, बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly Session) के मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई है, श्रद्धांजलि के दौरान आदिवासी दिवस को लेकर शोरशराबा हुआ।
आदिवासी दिवस के अवकाश की मांग पर कांग्रेस का हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन (सोमवार) को आदिवासी दिवस को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ है कांग्रेस ने आदिवासी दिवस के अवकाश की मांग पर हंगामा किया है, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासी विरोधी है, इसलिए आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को अवकाश घोषित नहीं किया।
इससे पहले कांग्रेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
बताते चलें कि इससे पहले आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर अवकाश घोषित नहीं किए जाने से नाराज कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि महंगाई, जहरीली शराब, कानून व्यवस्था जैसे मामलों को कांग्रेस सदन में उठाकर सरकार से जवाब मांगेगी। पूर्व मंत्रियों को मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी दी गई है।
CM ने इसे कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति बताया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति बताया और कहा, भाजपा ही आदिवासियों की सबसे बड़ी हितैषी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- कांग्रेस आदिवासियों के मामले में भ्रम फैला रही है, कांग्रेस श्रद्धांजलि में भी राजनीति कर रही है। यह शर्मनाक और घटिया है। सरकार ने आदिवासी दिवस पर अवकाश निरस्त नहीं किया है, बल्कि यह ऐच्छिक है।
शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस मनाएंगे और अवकाश भी रहेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मिल्खा सिंह समेत दिवंगतों को श्रद्धांजलि और उनके सम्मान में कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।