डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशानाRaj Express

कश्मीर और 84 के दंगों के साथ हुई हिंसा से शुरू हुई मॉब लिंचिंग : डॉ. मिश्रा

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल बाबा के लिंचिंग संबंधी अल्प-ज्ञान को हास्यास्पद बताया है उन्होंने कहा है कि लिंचिंग की शुरुआत कश्मीर में हिंदुओं और देश में 1984 के दंगों में सिखों के कत्लेआम से हुई थी।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल बाबा के लिंचिंग संबंधी अल्प-ज्ञान को हास्यास्पद बताया है उन्होंने कहा है कि शायद राहुल बाबा को पता नहीं है कि लिंचिंग की शुरुआत कश्मीर में हिंदुओं और देश में 1984 के दंगों में सिखों के कत्लेआम से हुई थी। देश मे हुए 84 के दंगों में तो कांग्रेसी ही शामिल थे, लेकिन यह सब उन्हें नहीं दिखाई देगा। उन्हें तो केवल एक वर्ग के साथ हुई घटनाए ही मॉब लिंचिंग दिखती है। लगता हैं कि कांग्रेस के युवराज एक बार फिर तुष्टिकरण की राजनीति पर ही अग्रसर है जिसने कांग्रेस को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। उसे वह गर्त में ले जाकर ही छोड़ेंगे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि 84 के दंगों में तो कोंग्रेसियों ने ही सिखों का कत्लेआम किया था। क्या वह मॉब लिंचिंग नहीं थी। तब तो कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है।राहुल गांधी मॉब लिंचिंग में यदि इन घटनाओं का जिक्र भी करते तो आरोप में कुछ ईमानदारी तो रहती।

गृह मंत्री ने कहा कि दरअसल राहुल गांधी इस तरह की हर घटना को तुष्टिकरण के चश्मे से देखते है। इसलिए यूपी में चुनाव के कारण मॉब लिंचिंग दिखाई दे जाती है, लेकिन केरल में हुई मॉब लिंचिंग दिखाई नहीं देती है। उन्हें वैसे भी एक वर्ग के साथ हुई घटनाए ही दिखाई देती है। अखलाख के साथ हुई घटना दिख जाती है लेकिन केरल में हुई जघन्य हत्या पर उनका मुँह बंद रहता है। कांग्रेस इसी तुष्टिकरण नीति का परिणाम भोग रही है और आगे भी भोगेगी।

ई-कॉमर्स कंपनियों को चेतावनी :

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट एवं ई-कॉमर्स कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है कि वे अपनी साइट और स्क्रीन से नशीली वस्तुओं को और घातक चीजों को हटा दें। हमने जबलपुर में लिखित में घातक वस्तु एवं नशीले पदार्थों को हटाने के आदेश कंपनी को दे दिया है। उन्होंने कहा कि घातक हथियार एवं नशीले पदार्थों को ना हटाए जाने की स्थिति में इन कंपनियों पर संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com